sainik school imphal recruitment 2024 ? vacancyform
POST NAME: Driver
AGE: 18 – 50
Qualification: Matric pass with License & Experience
Last Date: 22-Apr-2024
Details:- Notification
Download:- CLICK
सभी सरकारी योजना के लिए अभी ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/DCdxld0wTskKDFtOCpiQHt
SAINIK SCHOOL, IMPHAL [MANIPUR] UNOFFICIAL INSTRUCTIONS FOR CANDIDATE, FOR COMPLETE DETAILS CHECK OFFICIAL NOTIFICATION
सैनिक स्कूल-इम्फाल
ड्राइवर के पदों पर भर्ती
पुरुष/महिला
योग्यता-दसवीं पास।
Offline form digitaleseva.in (sainik school imphal)
आयु सीमा: आयु को गणना 01 मई 2024 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन शुल्क : 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जो Principal, Sainik
School Imphal के पक्ष में Bank of India, Sainik School Branch, Imphal में देय हो। बैंक ड्राफ्ट के पीछे आवेदक अपना नाम, पद का नाम व मोबाइल नम्बर लिख देखें। आवेदन शुल्क निम्न विवरण के अनुसार आनलाइन माध्यम से भी जमा किया जा सकता है
Account Holder Name: Sainik School Imphal
Account Number : 506420110000001
Name of Bank. Bank of India,
IFSC Code: BKID0005064
नोट-यदि शुल्क आनलाइन माध्यम से जमा किया है तो शुल्क जमा की रसीद भेजें.
अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा:-
कि वह दिनांक 22.05.2024 तक या उससे पहले The Flag Officer Commanding in Chief [For Staff Officer (Civilian Recruitment Cell)], Headquarters Southern Naval Command, Naval Base, Kochi- 682004
[BHIWANI ] के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों सहित पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से पंहुच जाये।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज :
• आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं।
मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।
क) शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
ख) जन्म तिथि हेतु दसवीं या अन्य कोई प्रमाण पत्र।
ग) जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)
घ) एक अतिरिक्त फोटोग्राफ जो वर्तमान नियोक्ता द्वारा पीछे की तरफ से सत्यापित किया गया हो।
ड) आधार या पैन कार्ड या वोटर कार्ड या पासपोर्ट या अन्य आईडी प्रूफ।
च) कैडर क्लीयरेंस प्रमाण पत्र। 1974
छ) यदि सेवा के दौरान दण्डित किया गया है तो इस आशय का पत्र।
ज) पिछले 5 वर्षों की CR / APAR की प्रतियाँ, जिसका प्रत्येक पेज अवर सचिव या समकक्ष रैंक के अधिकारी द्वारा सत्यापित हो।
झ) विजिलेंस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र व इंटीग्रिटी प्रमाण पत्र।
ण) पिछले 10 वर्षों के दौरान अधिकारी पर लगाई गई बडी/छोटी शास्ति, यदि कोई हो, का विवरण
1. आवेदन वाले लिफाफे पर Application for the Post of Fireman By Transfer [Now Absorption] अवश्य लिखें।
2.आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बडे अक्षरों में भरे जाएगें।
3. कोई भी कालम खाली न छोडें। जो कालम आवेदक के सम्बन्धित नहीं है उन कालम में लागू नहीं (Not Applicable or N.A.) लिखें।
4. इस निर्देश को अपने पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।
5. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें।
6.यदि अधिक मात्रा में आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं तो केवल शार्टलिस्टिंग आवेदकों को ही भर्ती प्रक्रिया के लिये काल लेटर जारी किया जाएगा।
7.भर्ती के सम्बन्ध में सभी अधिकार विभाग के पास सुरक्षित हैं।
8. Place of Posting Kochi 38, Kannur – TWO
9. आवेदन पर चिपकाये गया फोटो नीचे बैकग्राउण्ड का हो तथा संलग्न किया जााने वाला फोटो भी उसी के साथ का हो।
10. केवल योग्य रक्षा कर्मचारी जो रक्षा सेवाओं में सिविल पदों पर समतुल्य, समकक्ष या उच्च ग्रेडों में सेवारत हो, ही उक्त पदों के लिये आवेदन करें। बेरोजगार आवेदक इन पदों पर नियुक्ति के लिये पात्र नहीं है
TAGS,
#sainik school imphal
#sainik school imphal result
#sainik school imphal address
#sainik school imphal scholarship
#sainik school imphal admission 2024
#sainik school imphal recruitment
#sainik school imphal reviews
Sainik school in Imphal was cut off
#sainik school imphal pin code
#sainik school imphal logo
#sainik school imphal ex students
#sainik school imphal fee structure
Ration card